अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रपति ‘जो बायडेन’ के जबरदस्ती टीकाकरण और टीका न लेने वालों के साथ भेदभाव करनेवाले गैरकानूनी आदेश खारिज.
भारत के प्रधानमंत्री ने पहले ही स्पष्ट किया है कि टीका न लेने वालों के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा. फार्मा माफियाओं की उल्टी गिनती शुरू. भारत के इमानदार न्यायाधीशों को मिला आधार. भारत में भी कई राज्यों ने पारित किये थे ऐसे ही गैरकानूनी आदेश. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा कि टीका न लेने वालों के साथ भेदभाव मंजूर नहीं. टीका लेने की वजह से मौत के मामले में बढ़ोतरी. 18 यूरोपीयन देशों द्वारा कोवीशील्ड टीके पर रोक. वाशिंग्टन: टीका न लेनेवालों को नौकरी पर आते समय हर हफ्ते RTPCR Test करने का अमेरीका के राष्ट्रपती जो बायडेन द्वारा दिये गये आदेश को गैरकानूनी बताते हुये अमेरीका के सुप्रीम कोर्ट ने उसे 13 जनवरी 2022 खारीज कर दिया. अब अमेरीका में टीका न लेने वालों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नही किया जा सकेगा। 11 जनवरी 2022 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अपनी ओर से एक व्यक्तव्य जारी कर कहा है कि टीका न लेनेवालों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नही किया जा सकता क्योंकि टीका लेने के बाद भी कोरोना होता है और टीका लेने वाला भी कोरोना दूसरों को...