[Breaking News] हाय कोर्ट की फटकार के बाद पीछे हटी महाराष्ट्र सरकार।

  • मास्क न लगाने पर कोई जुर्माना नहीं।
  • लौटाना होगा अब तक वसूला गया सारा जुर्माना।
  • दोषी मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, BMC मार्शल, कमिश्नर इक़बाल चहल , सुरेश काकाणी  के खिलाफ IPC 384, 385, 420, 409, 120(B), 109, 52 आदी धाराओं के तहत होगी कारवाई। 
  •  अव्हेकन इंडिया मुव्हमेंट’ (AIM)  और ‘इंडियन बार एसोसिएशन’ (IBA) के प्रयासो को मिली एक बड़ी सफलता।
  • मुंबई हाय कोर्ट ने सरकार  को लगाई फटकार, कहा मुख्य सचिव सीताराम कुंटे के आदेश गैरकानूनी। 

आपदा प्रबंधन कानून 2005 में मास्क ना लगाने पर जुर्माना लेने का कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए महाराष्ट्र के नागरिको पर मास्क ना पहनने पर पहले 200 रूपये और बादमे 500 रूपये का जुर्माना लगाने का गैरकानूनी आदेश जारी किया। 

यह बात हाईकोर्ट के ध्यान में तब लाई गई जब टीका (Vaccine) की जबरदस्ती करने वाले आदेश के खिलाफ की जनहित याचिका की सुनवाई हो रही थी। यह याचिका ‘अव्हेकन इंडिया मूवमेंट’ के श्री. फिरोज मीठीबोरवाला और श्री. योहान टेंगरा ने दायर की थी।

हाई कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को आदेश देने का कोई अधिकार नहीं था और उनके सारे आदेश गैरकानूनी थे।

याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि गैरकानूनी तरीके से जुर्माना वसूलना यह फिरौती (Extortion) होता है और दोषी अधिकारी IPC 384, 385, 420, 409, 120(B), 34,109 आदी धाराओं के तहत उम्रकैद के सजा के हक़दार होते है।  बाद में महाराष्ट्र सरकार ने जो नए आदेश जारी किए उसमें से मास्क का जुर्माना हटा दिया गया है।

मुख्य सचिव सीताराम कुंटे के इस गैरकानूनी वसूली में मुंबई पालिका आयुक्त इक़बाल चहल,  सुरेश काकाणी ने साथ दिया और उन्होंने दुसरे लोगो को जुर्माना वसूलने का ठेका दिया।

मुंबईकरो को बेवकूफ बनाकर अब तक 120 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया। इसके खिलाफ कई आंदोलन हुए। वह सब जुर्माना वापस लौटाने का आदेश देने के लिए एक नई जनहित याचिका अगले हफ्ते दायर होने वाली है ऐसी जानकारी ‘इंडियन बार एसोसिएशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट निलेश ओझा ने दी।

Comments

  1. Unbelievable, how to confirm if it's true or fake news?

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

[Big Breaking] Mumbai Court summons Municipal Commissioner Iqbal Chahal, Suresh Kakani & Former Chief Secretary Sitaram Kunte as accused in criminal offences of causing death of citizen by forceful vaccination, cheating and others.

[Important] Justice Chandrachud disqualified for the post of Chief Justice of India. Writ Petition filed in the Supreme Court.

जस्टिस चंद्रचूड़ के खिलाफ खुद के बेटे को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार और पद के दुरूपयोग का केस. एक और मामले मे राष्ट्रपती कार्यालय द्वारा चंद्रचूड़ के खिलाफ क्रिमीनल केस चलानेके लिए मिली मंजूरी.