Posts

Showing posts from May, 2022

टीके से होनेवाले दुष्परिणामों पर आप को मिलनेवाली राशी कही आपके एरीया के जिलाधिकारी कलेक्टर तो नहीं खा रहे है ?

Image
विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) ने मुआवजा देने के लिए अंतीम तिथी 30 जून 2022 तय की। तुरंत अपने हक को पाने के लिए आवेदन करे। 1.       कोव्हीड टीका (Covid Vaccine) लेने के बाद अगर किसी भी व्यक्ति को कोई भी दुष्परिणाम होता है या उसकी मौत होती है तो उसे मुआवजा (Compensation) देने का प्रावधान विश्व स्वास्थ संगठन (World Health Organization) ने कर रखा है। उसमें आवेदन करने की अंतीम तिथी 30 th जून 2022 है। लेकिन किसी ने आपको यह बात नहीं बताई। Link: https://www.who.int/news/item/22-02-2021-no-fault-compensation-programme-for-covid-19-vaccines-is-a-world-first 2.       इसके अलावा दुनियाभर के देशों ने अपने अपने स्तर पर नागरिकों को हर्जाना दिया है। उदाहरण के तौर पर :- (i)      सिंगापूर सरकार ने एक युवक को टीके के कारण उसके हृदय की गति बढ़ने का दुष्परिणाम होने पर उसे तुरंत 1 करोड़ 78 लाख रुपये (320,931.43 Singapore ...