[ब्रेकिंग] अव्हेकन इंडिया मुव्हमेंट (AIM) और इंडियन बार असोसिएशन (IBA) को और एक बड़ी सफलता। हाय कोर्ट की फटकार के बाद महाराष्ट्र में व्हॅक्सीन और कोरोना के सारे निर्बंध हटाने का सरकार का निर्णय।
मॉल , ट्रैन , स्कूल , कॉलेज , सरकारी कार्यालयों सहित सभी जगहों से व्हॅक्सीन की पाबंदी हटेगी। देश के कई राज्य पंजाब , हरयाणा , दिल्ली , यूपी और विदेशों में यूरोप , अमेरीका सहित कई देशों ने भी हटाये निर्बंध। अब नही लगेगा लॉकडाऊन। याचिकाकर्ता के कई आरोपों के खिलाफ सरकार के पास कोई जबाब नहीं। कोरोना की मोबाइल की कॉलर ट्यून भी बंद करने का निर्णय। कोरोना के नियम तोड़नेवालों के खिलाफ के सारे केस वापस लेने का आदेश। मास्क ना लगाने पर वसूला गया जुर्माना लौटाने और जुर्माना लेने वाले अधिकारियों और मुख्यमंत्री को जेल भेजने की याचिका पर मुंबई हाय कोर्ट में सुनवाई 5 एप्रिल को है। व्हॅक्सीन कंपनियों को हजारों करोड़ो रुपये का फायदा पहुंचाने के लिए नॅचरल इम्यूनीटी वाले लोगों को व्हॅक्सीन देकर जनता के पैसों का दुरुपयोग करनेवाले और आम आदमी की जिंदगी खतरे में डालने वाले अधिकारी , टास्क फोर्स सदस्य और मंत्रियो के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 120 (B) आदि उम्रकैद के सजा वाली धाराओ...